November 15, 2024

न्यूज नालंदा – कांग्रेसियों ने जयंती पर पटेल तो पुण्यतिथि पर इंदिरा को किया नमन ….

0

बॉबी सिंह – 7903735887 

बिहारशरीफ  के धनेश्वरघाट स्थित राजेन्द्र आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लौहपुरुष की जयंती तो आयरन लेडी की पुण्यतिथि मनायी । इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व व उनके कार्यों की चर्चा की गयी।

जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपनी सूझबूझ से सभी रिसायतों को एक कर दिया। जो नहीं माने उन्हें झुका दिया। इंदिरा जी तीन बार प्रधानमंत्री बनी। सत्ता से हटने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अकेल दम पर फिर से सत्ता में वापस आयी।

महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कई काम किये। मौके पर पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार, उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, नव प्रभात प्रशांत, जमील अशरफ जमाली, जेड इस्लाम, ताराचंद मेहता, अजीत कुमार, उदय कुशवाहा, संजू पांडेय, कैप्टन शाहिद, फरहत जवीं, शहाम हुसैन, उसमान गनी, अताउद्दीन, हाफिज महताब, राहुल राज आदि मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed