न्यूज नालंदा – होली मिलन समारोह में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगा दी बधाई
राज – 7903735887
बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ढोलक व मंजीरे की थाप पर कार्यकर्ता खूब थिरके। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर फगुआ के गीत गाये। कार्यकर्ताओं ने जिलेवासियों को होली व शब-ए-बारात की शुभकामना देते हुए सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि इस बार होली व शब-ए-बारात एक ही दिन है। इससे त्योहारों का आनंद दो गुणा हो गया है। उपरवाले ने मौका दिया है कि दोनों सम्प्रदाय के लोग एक दूसरे के नजदीक हो सकें। उन्होंने लोगों ने फूहड़ गानों का विरोध करने व पारंपरिक ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली ऐसा त्योहार है कि अमीरी और गरीबी का भेद नजर नहीं आता है। सभी एक ही रंग में रंगे नजर आते हैं। उसी तरह, शब-ए-बारात को इबादत की रात कहते हैं। उन्होंने जिलेवासियों को इस मौके पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मौके पर जितेन्द्र प्रसाद सिंह, जेड इस्लाम, फवाद अंसारी, महताब आलम गुड्डू, उदय कुशवाहा, उस्मान गनी, फरहत जवीं, मोनी देवी, रानी देवी, मौजूद थी ।