November 15, 2024

न्यूज नालंदा – कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत, 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

0

बॉबी सिंह – 7903735887 

जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम बिहारशरीफ में जिला कांग्रेस कमिटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक में पार्टी की सदस्यता अभियान 2022 की शुरुआत की गयी । जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि इस बार दो तरह से कांग्रेस पार्टी में सदस्य बनाए जाएँगे पहला डिजिटल सदस्यता और दूसरा सदस्यता फार्म के द्वारा ऐसा इसलिए किया गया है की अभी भी हमारे जिले के दूर दराज गाँव में लोग ऐंड्रॉड फोन चलाना कम जानते हैं ऐसी स्थिति में उनके लिए सदस्यता का फार्म भरवाकर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा, पूरे ज़िले में पाँच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस इस देश की रग रग में बसी हुई है । हमारी पार्टी सिर्फ एक पार्टी ही नहीं बल्कि एक विचारधारा और एक आंदोलन का नाम ही कांग्रेस है ।

आज इस देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है एक तरफ देश को धर्म और मजहब के नाम पर देश को बाँटने का काम नौजवानों छात्रों को झूठे सब्ज़बाग़ दिखाकर उन्हें भटकाने का काम किया जा रहा है तो दूसरी तरफ हमारी पार्टी आपसी सद्भावना और भाईचारे को क़ायम रखने की लड़ाई लड़ रही है हिंदुस्तान की नींव ही सभी धर्म सम्प्रदाय को जोड़कर रखी गयी है ।

इसी सदस्यता अभियान से संगठन का चुनाव होना है पंचायत से लेकर प्रखंड जिला राज्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव इसी सदस्यता से होना है प्रत्येक प्रखंडों से राज्य प्रतिनिधि और जिला से अखिल भारतीय कांग्रेस दिल्ली के भी प्रतिनिधि इसी संगठन चुनाव से चुने जाते हैं इसलिए उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की इस सदस्यता अभियान में जी जान से जुट जाएँ और अधिक से अधिक सदस्य बनाकर संगठन चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिस्चित करें ।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि मैंने अपने पाँच साल के कार्यकाल में कभी भी अपने आप को विधायक नहीं समझा मैं एक कार्यकर्ता के रूप में अपने क्षेत्र की जनता के साथ उनके हर सुख दुःख में जुड़ा रहा और आज जब मैं चुनाव हार गया हूँ तब भी मुझे कोई परेशानी नहीं है मैं आज भी उस क्षेत्र की जनता से उतना ही जुड़ा हूँ जितना पहले था । कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए सदस्यता बहुत ही ज़रूरी है इसलिए आपलोग एकजुट होकर सदस्यता अभियान को करने का काम करें ।

बैठक में पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष एवं संगठन के प्रभारी अमोद कुमार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, मीर अरशद हुसैन ,राजेन्द्र चौधरी, नव प्रभात प्रशांत, जेड इस्लाम, महासचिव सर्वेन्द्र कुमार ,उस्मान गनी, मुन्ना पांडे ,अनुज कुमार ,शिवनंदन सिंह ,प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष फ़रहत जवीं ,संजू पांडे ,फ़वाद अंसारी, अताउद्दीन अधिवक्ता के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed