• November 20, 2025 6:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अनजान शख्स पर विश्वास पड़ा महंगा, जानें क्या हुआ…

ByReporter Pranay Raj

Apr 21, 2021

राज – 7903735887 

एटीएम सेंटर पर रुपया निकासी करते समय अनजान शख्स पर विश्वास करना युवक को महंगा पड़ा। अज्ञात बदमाश ने मशीन ऑपरेट में सहयोग काझांसा देते हुए कार्ड बदल खाते से 29.5 हजार रुपया निकाल लिया। घटना सोहसराय के मोगल कुआं निवासी नरेश कुमार के साथ बुधवार को हुई। वह पत्नी नीतू का एटीएम कार्ड ले रुपया निकासी करने गए थे।


पीड़ित ने बताया कि वह एटीएम सेंटर पर रुपया निकासी करने गए। जहां पूर्व से मौजूद एक शख्स मशीन ऑपरेट में सहयोग कर रहा था। 10 हजार रुपया निकासी के बाद वह घर लौट आएं। कुछ देर बाद मोबाइल पर 29.5 हजार निकासी का मैसेज आया। इसके बाद उन्होंने कार्ड निकाल कर देख तो वह बदला था। अंदेश है कि एटीएम सेंटर पर मौजूद बदमाश ने ही कार्ड बदल रुपया निकासी कर ली।