न्यूज नालंदा – जीवन रक्षक टीम का सराहनीय पहल ,संक्रमितों मरीजों का बढ़ायेंगे हौसला
सूरज – 7903735887
स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब जीवनरक्षक संस्था से जुड़े वॉलिंटियर्स भी टेली काउंसिलिंग के जरिए होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों की खैरियत लेंगे। इतना ही नहीं, उन मरीजों का मनोवैज्ञानिक तरीके से उत्साहवर्धन भी करेंगे। इसकी सफलता को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने जीवनरक्षक संस्था के वॉलिंटियर्स के साथ वर्चुअल बैठक की। डीएम ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के पहले वेब के दौरान भी जीवनरक्षक के लोगों द्वारा टेली काउंसिलिंग से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की नियमित खैरियत ली थी।
दोबारा फिर से इन वालंटियर्स द्वारा बिहार शरीफ, राजगीर और हिलसा में टेली काउंसिलिंग सेंटर के जरिए होम आइसोलेशन वाले लोगों की खैरियत व फीडबैक ली जाएगी। लोगों से टीकाकरण के बारे में भी जानकारी लेंगे साथ ही जिन्होंने टीका नहीं लिया है। उन्हें टीका लेने केलिए प्रेरित करेंगे। काउंसिलिंग सेंटर के साथ ही चिकित्सक भी टैग किए जा रहे हैं, जो आवश्यकता के अनुसार लोगों को उचित चिकित्सीय परामर्श देंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी को डीएम ने टेली काउंसलिंग सेंटर के लिए निर्धारित फॉर्मेट के साथ-साथ अन्य व्यवस्था करने की हिदायत दी है।