• November 20, 2025 6:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वित्तीय व अन्य अनियमितता के आरोपों को कॉलेज प्रबंधन ने नकारा, कहा …

ByReporter Pranay Raj

Jul 1, 2024

राज – 7903735887 

सोगरा वक्फ इस्टेट और सोगरा कॉलेज के प्रबंधन ने हाल ही में लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं और अवैध नियुक्तियों के आरोपों का सोगरा बफ स्टेट के मोतबल्ली मोहखतरूल हक ने खंडन किया।

सोगरा वक्फ इस्टेट के मुतवल्ली मुख्तरुल हक, कॉलेज सचिव एम.बी. शहाबुद्दीन समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं।

25 लाख रुपये की निकासी के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि कोविड-19 के दौरान वक्फ इस्टेट की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कर्ज के रूप में ली गई थी। इसका उपयोग कर्मचारियों के वेतन और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए किया गया। इंटर कॉलेज के नए भवन निर्माण और विज्ञान खंड के निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव पहले से ही पारित किए जा चुके थे।