न्यूज नालंदा – सीएम ने ग्लास ब्रिज से देखी राजगीर की वादियां, लाई जाएगी गंगा…
राज – 7903735887
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को राजगीर पहुंचे। सीएम ने नेचर सफारी में निर्माणाधीन ग्लास फ्लोर ब्रिज (स्काई वाक), जीप लाईन, जीप बाइक एवं नेचर सफारी के मेन कैम्प एरिया का निरीक्षण किया। सीएम ने सिक्यूरिटी, सेफ्टी एवं प्रोटेक्शन का पूरा ध्यान रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके लिए प्रोटेक्टिव एक्सपर्ट की भी मदद लीजिए। सीएम ने नेचर सफारी एरिया में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मियों के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।
सीएम ने ने कहा कि उन्होंने राजगीर में नेचर सफारी के साथ-साथ जू सफारी बनाने की बात कही थी और इसका बहुत अच्छे ढंग से निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों से इसकी सुरक्षा और रखरखाव के संबंध में बात हुई है। यह पूरी तरह से प्रोटेक्टेड रहे, इस संबंध में हमनें कई सुझाव भी दिए हैं। यहां आकर देखने और घूमने से युवा पीढ़ी को प्रकृति के संबंध में काफी जानकारियां मिलेगी। जिससे वे पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति प्रेरित होंगे। मार्च तक ग्लास फ्लोर ब्रिज का काम पूरा हो जायेगा।
राजगीर के इलाके में पीने के लिए गंगा नदी का स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि लोगों को भूजल के भरोसे नहीं रहना पड़े। इससे नालंदा विश्वविद्यालय, पुलिस अकादमी जैसे अन्य सभी संस्थानों को भी पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा और लोगों को भूजल स्तर की कमी से होनेवाली समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेचर सफारी इस प्रकार से बनाया जा रहा है कि लोग यहां आकर एक-एक चीज का आनंद उठा सकें। इससे पर्यावरण के दृष्टिकोण से प्रकृति के प्रति हर वर्ग के लोगों में जागृति आएगी। मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक श्रवण कुमार, पूर्व विधायक चन्द्रसेन कुमार, पूर्व विधायक सुनील कुमार से मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त पटना प्रमंडल संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी नालंदा योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नालंदा नीलेश कुमार, डीएफओ नालन्दा डॉ0 नेशमणि के0 सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।