न्यूज नालंदा – मलमास मेले की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा…
सूरज – 7903735887
राजगीर में 18 जुलाई से मलमास मेले की शुरूआत होगी। मेला के तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे। सीएम ने घूम-घूमकर तैयारियों का जायजा लिया। काम में लगे कर्मियों को समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया। ब्रहकुंड के निरीक्षण के बाद सीएम पंडा कमिटी से मिली। मेला के उद्घाटन पर उन्होंने आने की बात भी कही।
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि मलमास मेला का विशेष महत्व है। इस बार मेले में अनुमान से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं। बारिश के मौसम को देखते हुए तैयारी होनी चाहिए। सुरक्षा का बंदोबस्त भी पुख्ता होना चाहिए। ताकि किसी को परेशानी नहीं हो। इस बार श्रद्धाजुओं को शुत्र पेय गंगाजल मिलेगा।
इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी, डीजीपी आरएस भट्टी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सांस कौशलेंेद्र कुमार, गया डीएम डा. त्यागराजन, नालंदा डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।