• November 20, 2025 7:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में बनाया शैक्षणिक माहौल-मंत्री

ByReporter Pranay Raj

Sep 9, 2022

आशीष – 7903735887 

बिहारशरीफ प्रखंड की पचौड़ी पंचायत के ओकनावां गांव में शुक्रवार को मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने स्कूल की चहारदीवारी का उद्घाटन किया। टेन प्लस टू मगध उच्च विद्यालय में मनरेगा से बाउंड्री का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सूबे में शिक्षा का माहौल बना रही है। सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई की सुविधा व संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। स्कूल में चहारदीवारी बन जाने से छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा। चहारदीवारी के किनारे पौधरोपण किया गया है। इससे स्कूल का माहौल बेहतर होगा। सांसद ने कहा कि लोगों का शिक्षित होना जरुरी है। सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है। मौके पर जदयू के प्रवक्ता धनंजय देव, संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, मुन्ना पासवान, सकलदीप पटेल, रंजीत चौधरी, प्रदीप मुखिया, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, इंदु चौहान आदि मौजूद थे।