मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर प्रकाश पर्व में
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को राजगीर स्थित शीतल कुंड में चल रहे गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पर में शामिल हुए जहां उन्होंने सबसे पहले गुरु नानक देव जी के दरबार में मत्था टेका और इसके बाद समारोह में शामिल हुए इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु नानक देव जी का कथन था कि आदमी के अंदर अहंकार नहीं होना चाहिए अगर आपके पास अधिक धन है तो दूसरों की सेवा में लगाइए मगर आजकल लोग अहंकार में जी रहे हैं उन्होंने कहा कि आज एक दूसरे को मारने और भरने में जुटे हुए हैं मगर उन्हें मालूम नहीं कि हम लोग चल एक ही परिवार के हैं तो फिर यह झगड़ा क्यों उन्होंने मीडिया से भी आग्रह किया है की झगड़ा की खबर को ज्यादा प्राथमिकता ना दे बेहतर यही है कि जो शांतिप्रिय लोग हैं उन्हें प्राथमिकता दिया जाए संबोधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे लंगर पहुंचे और वहां शिख श्रद्धालुओं के साथ बैठकर लंगर का प्रसाद चखा मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और सचिव भी शामिल थे इस मौके पर बाहर से आए सिख श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ किया और कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री रहना चाहिए ताकि यह सभी धर्म को एक साथ लेकर चले। कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार राजगीर विधायक रवि ज्योति के अलावे जिले के कई विधायक और अधिकारी मौजूद थे ।