November 15, 2024

न्यूज नालंदा – 4 करोड़ की लागत से बनाएं जाएंगे सफाईकर्मियों के फ्लैट….

0

राज की रिपोर्ट  9334160742 

स्मार्ट सिटी के तहत कच्ची बस्ती विकास योजना के तहत नगर निगम के सफाईकर्मियों के लिए बनने वाले कॉलनी बनाने के लिए पहल शुरू कर दिया गया है। पीएमसी के इंजिनियरों के साथ नगर आयुक्त ने स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जमीन के क्षेत्रफल एवं वहां रहने वाले परिवारों आकलन कर डीपीआर तैयार करने की योजना पर विचार किया गया।

सीईओ सौरभ जोरवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत कच्ची बस्ती को डेवलप किया जाना है। इसके लिए सबसे पहले सफाई कर्मियों के लिए काॅलनी बनाने पर विचार किया गया है। यहां 300 परिवारों के लिए फ्लैट बनाने की योजना है। इसके अलावे अन्य सफाईकर्मियों के लिए भी स्थल का चयन किया जाएगा। डीपीआर तैयार करने का निर्देश पीएमसी को दे दिया गया है। डीपीआर तैयार होने के बाद बोर्ड से स्वीकृत कराकर निविदा प्रकाशित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed