November 15, 2024

न्यूज नालंदा – भगवान विष्णु की प्रतिमा मिलने के बाद झड़प, जाने मामला…

0

राज – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के अर्जुन टोला में सोमवार को जेसीबी से मिट्‌टी कटाई के दौरान भगवान विष्णु की ढाई फीट की ऊंची प्रतिमा मिली। ग्रामीण में उक्त स्थान पर प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी। जिसके बाद भूमि दावेदार और ग्रामीणों की आपस में भिड़ंत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मोर्चा संभाल ली। तब हंगामा शांत हुआ।

उक्त जमीन पर वर्तमान में उमेश राम का कब्जा बताया जा रहा है। जमीन पर काफी ऊंची मिट्टी भरी हुई थी। इसे कृषि योग्य जमीन बनाने के उद्देश्य से सोमवार को उमेश राम जेसीवी मशीन से मिट्टी का कटाव कर रहे थे। उसी दौरान मूर्ति मिली।

ग्रामीण रामप्रवेश पासवान, राकेश कुमार, नन्दकिशोर प्रसाद, टुनटुन पासवान, अखिलेश पासवान, सुबोध पासवान, रीना देवी, अरविंद कुमार आदि का कहना है कि जिस जगह पर भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली है वह जगह पूर्वजों से रास मण्डली के नाम से प्रसिद्ध है। यहां प्राचीन काल से ही पूजा पाठ होते आ रहा है। रास मंडली की जमीन को कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने लगा है।

हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बात को ध्यान में रखते हुए अंचल द्वारा जमीन मापी कराने का निर्णय लिया गया। जल्द ही जमीन नापी कराने के बाद रास मण्डली और मंदिर के दो डिसमिल जमीन पर प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। फिलहाल प्रतिमा की देख रेख के लिए चौकीदार को लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed