• November 20, 2025 5:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – विदाई बेला में भावुक हो गए नगर थानाध्यक्ष, कहा- दिल में रहेगा नालंदा..

ByReporter Pranay Raj

Feb 1, 2024

राज – 7903735887 

बिहार थाना परिसर में बुधवार की शाम समारोह आयोजित कर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह को विदाई दी गयी। मौके पर मौजूद एएसडीएम मुकुल पंकज मणि, सदर डीएसपी नुरुल हक, साइबर डीएसपी ज्योति शंकर, एसआई संजीव कुमार सिंह, कुणाल कुमार, निशी कुमार, इरफान आदि ने उन्हें भेंट देकर शुभकामना दी।

नीरज ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में थाना के कर्मियों, उच्चाधिकारियों व क्षेत्र के लोगों ने काफी प्यार व सहयोग दिया। यहां निभायी गया कार्यकाल हमेशा याद रहेगा। अन्य अधिकारियों ने उनकी तारीफ करते उन्हें कर्मठ पुलिसकर्मी बताया और उनकी सराहना की। कर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल और उपहार भेंट किया। उनका तबादला पटना कर दिया गया है।