• November 20, 2025 6:19 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात, क्रेन उठा ले जाएगा वाहन…

ByReporter Pranay Raj

Jul 8, 2021

आशीष – 7903735887 

अब शहर वासियों को जाम से निजात मिलने वाला है। इसकी तैयारी नालंदा पुलिस ने कर ली है। इसके लिए ट्रैफिक थाना को दो क्रेन उपलब्ध कराया गया है। सड़क के उजली लाइन के अंदर लगी छोटी-बड़ी वाहनों को क्रेन से उठाकर थाना ले जाएगी। जहां वाहन मालिक को जुर्माना भरना पड़ेगा।
गुरुवार को अस्पताल चौक पर अभियान की शुरूआत करते हुए एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि जाम की समस्या से निजात के लिए ट्रैफिक थाना को दो क्रेन उपलब्ध कराया गया है। सड़क पर लगी वाहनों को पुलिस उठाकर थाना ले जाकर मालिकों से जुर्माना वसूलेगी।

यायातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस संसाधनों से लैस हो रही है। चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगा दिया गया है। सड़क पर खड़ी वाहनों को जब्त करने के लिए क्रेन उपलब्ध हो गया है। यातायात थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ऑटो चालकों को भी खास हिदायत दी गई है। सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा लगाने पर उसे क्रेन उठाकर ले जाएगी। जाम से निजात दिलाने में नागरिकों को सहयोग करना चाहिए।