न्यूज नालंदा – नागरिकों ने टिकुलीपर मोहल्ला में किया प्रदर्शन, जानें मामला…
सूरज – 7903735887
पीडीएस दुकान का चक्कर लगाने के बाद भी अनाज नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने गुरुवार को शहर के टिकुलीपर मोहल्ला में प्रदर्शन किया। नागरिकों ने पीडीएस दुकानदार पर अनाज नहीं देने का आरोप लगाया। उपभोक्ता गोविंद महतो, विक्की कुमार, सतीश कुमार, रवि, सुनील, सत्येद्र, संजू, विश्वकर्मा प्रसाद, सोनल भारती, मिश्री प्रसाद समेत अन्य ने बताया कि तीन दिनों से अनाज लेने के लिए वे लोग पीडीएस दुकान का चक्कर लगा रहे हैं। आज आने पर दुकान में ताला लटका मिला।
वही डीलर सुधा शर्मा के पति सुनील शर्मा ने बताया कि महज 40 क्विंटल ही अनाज दिया गया था । जिसका उन्होंने लोगों के बीच वितरण कर दिया है । ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि यदि उनके पास लाभुकों की संख्या अधिक थी तो उन्हें महज 40 क्विंटल ही अनाज किस आधार पर दिया गया । या फिर वे गरीबों की हक मारी कर खुद को ईमानदार बता रहे हैं यह तो जांच का विषय है ।
सदर एमओ दीपक कुमार बताया कि सभी उपभोक्ताओं को अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। मई माह के अनाज के लिए लाभुक को भुगतान नहीं करना पड़ेगा। वन नेशन वन कार्ड योजना लागू है। इस नियम के कारण दूसरे इलाके के उपभोक्ताओं को अनाज का वितरण डीलर द्वारा कर दिया गया।