November 15, 2024

न्यूज नालंदा – कड़ाके की ठंड में चौकीदार-दफादार संघ ने दिया धरना, जाने मांग…

0

राज – 7903735887 

बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत जिला इकाई नालंदा के तत्वाधान में बुधवार को शहर के अस्पताल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व राज्य सचिव डॉ. संत सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष अनंत कुमार, जिला सचिव भूषण पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

धरना को संबोधित करते हुए राज्य सचिव डॉक्टर संत सिंह ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के शेष बचे आश्रितों को बहाल किया जाए। सरकारी नियम के अनुसार आवेदन करने के दो माह के अंदर नियुक्ति पत्र निर्गत करने का प्रावधान है। 30 जनवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक के पूर्व के 17 मामले लंबित है। जिलाधिकारी नालंदा पुनः विचार कर आश्रितों को बहाल करें।

कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दफादार एवं चौकीदार को प्रमोशन दिया जाए। 34 वर्ष बीत जाने के बाद भी चौकीदार,दफादार को एसीपी/एमएसीपी का लाभ नहीं दिया गया है। अभिलंब एसीपी/एमएसीपी का लाभ दिया जाए।

जिला अध्यक्ष अनंत कुमार ने कहा कि अभी तक अधिकांश चौकीदारों को इंक्रीमेंट जोड़कर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। अभिलंब इंक्रीमेंट जोड़कर वेतन भुगतान किया जाए।

सरकार, जिलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का आदेश है कि चौकीदार दफादार से डाक ड्यूटी, बैंक ड्यूटी, कैदी एस्कॉर्ट ड्यूटी का आदेश निर्गत नहीं किया जाए। बावजूद उनके आदेशों का पालन नहीं किया जाता है और इन सारी चीजों में ड्यूटी लगाई जाती है।
प्रदर्शन में अवधेश पासवान, चौकीदार भूषण पासवान, चौकीदार राकेश कुमार, चौकीदार पुनीत कुमार, चौकीदार विमलेश कुमार, मुन्ना प्रसाद, मिथिलेश कुमार, सरयुग, अजय राम, पंकज पासवान, सुरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, भागवत पासवान, आशीष कुमार, बनारस यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed