राज – 9334160742
एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-20 चैंपियनशिप में मेजबान भारत ने महिला वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया। राजगीर में खेले गए तीसरे स्थान के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने उज्बेकिस्तान को 12-5 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
पूल चरण में दमदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में चीन का सामना किया, जहां 7-28 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उज्बेकिस्तान ने एक ट्राई से वापसी की कोशिश की, लेकिन घरेलू दर्शकों के उत्साह से प्रेरित भारतीय रक्षण ने जीत को पक्का कर दिया। भारत को केवल उन टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो फाइनल में पहुंचीं। यह पहला मौका था जब भारत ने इस चैंपियनशिप की मेजबानी की और पहली बार अंडर-20 महिला टीम ने अपने घरेलू मैदान पर पदक जीता।
महिला वर्ग में चीन ने फाइनल में हांगकांग चीन को 29-21 से हराकर खिताब जीता, जबकि पुरुष वर्ग में हांगकांग चीन ने श्रीलंका को 33-0 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की। पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया ने चीन को 19-7 से हराया।

