• Tue. May 20th, 2025

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में बच्चे की मौत से कोहराम…

ByReporter Pranay Raj

May 19, 2025

राज – 9334160742 

सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी मोहल्ला में खेलने के दौरान तालाब में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक चिंटू कुमार का तीन वर्षीय पुत्र गोरेलाल कुमार था। परिवार ने बताया कि बच्चा पिता के पीछे-पीछे खेत के पास चला गया। पिता बच्चे को नहीं देख सके थे, वह खेत में काम करने में व्यस्त हो गए।
बच्चा खेलने के दौरान समीप के तालाब में गिर गया। जहां डूबकर उसकी मौत हो गई। काफी देर बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो मां और परिवार के सदस्य उसे खोजते हुए खेत की तरफ गए। आसपास खोजने पर जब उसका पता नहीं चला तो लोगों ने तालाब में बच्चे को उपलाया देखा। लोगों ने बच्चे को तालाब से निकाला। हालांकि, तब उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

About The Author