• July 3, 2025 9:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कैरियर स्कूल के स्थापना दिवस में बच्चों का धमाल, एसपी ने दिया सफलता का मंत्र…

ByReporter Pranay Raj

Dec 13, 2022

आशीष – 7903735887 

शहर के रांची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। समारोह में बच्चों ने खूब धमाल मचाया। मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा एसपी अशोक मिश्रा, डॉ. रवि रंजन, रोटरी क्लब के भरत भूषण सिंह शामिल हुए। स्कूल निदेशक डाॅ. संजय कुमार, प्राचार्य ई. संदीप कुमार एवं उप प्राचार्या अनुप्रिया भारती ने अतिथियों का स्वागत किया।

एसपी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप में टैलेंट की खान है। अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे तराशें। इससे आप समाज के सशक्त हस्ताक्षर साबित होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में कैरियर पब्लिक स्कूल एवं सीता शरण मेमोरियल स्कूल भतहर के बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, पेंटिंग एवं फुड स्टाॅल लगाया गया। जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया। साथ ही साथ बच्चों द्वारा नृत्य संगीत, नाटक एवं बेबी फैशन शो का आयोजन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालक सुभाष चन्द्र पाण्डेय एवं मनीष कुमार सक्सेना, मोनू कुमार रामकुमार शर्मा, प्रियंका कुमारी, कंचन कुमारी, रिंकु कुमारी, सिफा समेत सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं व कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।