न्यूज नालन्दा – बड़ों को नशा से दूर रहने की सीख देंगे बच्चे, निकाली गई प्रभातफेरी …..
राज – 7903735887
जिलेभर के नन्हे-मुन्ने कांधों पर पढ़ाई के साथ ही एक और जिम्मेदारी आ गई है। बच्चे ही अब अभिभावकों का नशा छुड़वाएंगे। बच्चों ने इसके लिए संकल्प भी लिया है। मंगलवार को मद्य निषेध दिवस के दौरान जिलेभर के स्कूलों से प्रभातफेरी निकाली गई। जबकि, लोगों को जागरूक करने के लिए कई अन्य प्रकार के भी कार्यक्रम किए गए। इस दौरान डीईओ केशव प्रसाद के अलावा कई अन्य वरीय अधिकारियों ने प्रभातफेरी में भाग लिया। निजी स्कूलों के बच्चे भी पीछे नहीं रहे। इस दौरान जिले की सड़कें व गलियां बच्चों के नारों से गुंजायमान होती रहीं।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने डीईओ केशव प्रसाद के आदेश पर सोहसराय के कई स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। इसमें बाल विकास विद्यालय, वेदांता इंटरनेशनल अकादमी, टैलेंट पब्लिक स्कूल, साइंस एकेडमी, ब्रिलिएंट साइंस स्कूल, मदर टेरेसा पब्लिक, गायत्री विद्या निकेतन, ज्ञानदीप, सरस्वती एंग्लो, कैंपस पब्लिक, सक्सेस लैंडर व अन्य ने नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभात फेरी में शामिल हुए। डीईओ ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। इस दौरान डीईओ ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। लोगों को इससे दूर रहना चाहिए | इस कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद, जगदीप नारायण, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद,भेषनाथ प्रसाद, अजय कुमार, विभाष कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, महेश प्रसाद के अलावा दर्जनों स्कूलों के शिक्षक भी मौजूद थे।