न्यूज नालंदा – बच्चों को खटाया जा रहा था गैराज में, चार मुक्त…
राज – 9334160742
श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरमेरा सुमन कुमार की निगरानी में धावा दल का संचालन किया गया। जिसमे सरमेरा प्रखंड के बाजार क्षेत्र में विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया।
जासं के क्रम में सरमेरा प्रखंड के बाजार से दो प्रतिष्ठानों में क्रमशः सन्नी मोटर ऑटो से 01 और गौरव ऑटो से 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति में उपस्थित किया गया।
धावादल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरमेरा के के अलावा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहुई के सुमित कुमार, हरनौत की चांदनी रस्तोगी एवं आइडिया संस्था के उज्ज्वल कुमार, मंटू कुमार, अश्विनी शैलेंद्र समेत अन्य लोग शामिल थे।