• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बरनवाल समाज के मिलन समारोह में बच्चों ने मचाया धमाल…..

ByReporter Pranay Raj

Feb 2, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – बिहार शरीफ के टाउन हॉल में बरनवाल सेवा समिति द्वारा अहिवरण जी महाराज की जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ महाराज अहिवरण जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर राजू बरनवाल ने कहा की हमारा समाज प्रगतिशील समाज है हमे एकजुट व एक दूसरे को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। डाक्टर राजेंद्र प्रसाद बरनवाल ने महासभा से समाज को मिलने वाली योगदान की जानकारी |

पूनम बरनवाल ने समाज के बच्चों बच्चियों द्वारा उच्च शिक्षा में झंडा लहराने की बात कहते हुए सबको और प्रयत्नशील रहने का आह्वान किया | प्रिंस कुमार राजू बरनवाल कल्याण न्यास माध्यम से समाज को लाभ देने एवं जरुरतमंद मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया  | इस मौके पर  जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि हमारी आबादी महज चार प्रतिशत है | हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमारी जाति को भी ओबीसी में शामिल किया जाय | जब तक ओबीसी का दर्जा नहीं मिल जाता है तब तक हमलोग प्रयत्नशील रहेगें | इस मौके पर समाज के बच्चों और महिलाओं के बीच रंगारंग ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी ड्रेस, क्विज ,चेयर रेस समेत कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया |

इस मौके पर उपाध्यक्ष कुंदन कुमार , मंत्री राकेश कुमार , वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार , दीपक कुमार , मुरारी प्रसाद, अनिल कुमार, संजय कुमार , पप्पू कुमार , राज कुमार , धर्मदेव कुमार मौजूद थे |