November 15, 2024

न्यूज नालंदा – रॉयल इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के मौके पर बच्चों ने मचाया धमाल….

0

राज की रिपोर्ट – 9334160742 

सोहसराय के बिचली अडांन स्थित रॉयल इंटरनेशनल स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया ।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम बिहारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केवल शिक्षा प्रदान करने से बच्चों में बेहतर गुण नहीं आ जाते हैं । आज के समय में उन्हें शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता का भी पाठ पढ़ानी चाहिए । ताकि वे घरों में बड़े बुजुर्गों और सड़कों पर महिलाओं और युवतियों का सम्मान करना सीख सकें । इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं में अनुशासन देखकर यह लगता है कि यहां संस्कार के साथ बच्चों को शिक्षा दी जाती है । यहां के बच्चे इसी तरह नित्य नई ऊंचाइयों को छुएं यही मेरी कामना है ।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक मोहम्मद शाहनवाज आलम ने बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह के मौके पर बच्चों के बीच कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । हमारा उद्देश्य है कि बच्चों में नैतिकता संस्कार और आधुनिकता को ध्यान में रखकर अगर बच्चों को शिक्षा दी जाए तो बच्चे अपने जीवन में अवश्य सफल हो सकेगें । इसके लिए विद्यालय प्रबंधन बच्चों को उसी तरह की शिक्षा दी जा रही है ।

इस मौके पर डॉ ए के सत्यम, डॉ रिंकी कुमारी ,मोहम्मद मोइनुद्दीन, अमरनाथ रवि ,मोहम्मद वसीम, ऋतिक चौहान, हीना कौसर, काजल प्रिया के अलावे कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed