न्यूज नालंदा – मोस्ट डिवाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया धमाल…..
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – बिहारशरीफ के राणाबिगहा स्थित मोस्ट डिवाइन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूम धाम से मनाया गया | इस मौके पर बच्चों का हौसला बढ़ाने मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे विधान पार्षद हीरा बिंद ने बच्चों के अनुशासन को देख कर कहा कि अनुशासन से ही देश महान बनता है | शिक्षा के साथ साथ बच्चों के बीच रंगारग कार्यक्रम के आयोजन से उनमें मानसिक विकास होता है जो कि बहुत जरूरी है | उन्होंने विधालय के संचालक और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की |
इस मौके पर विधायल के निदेशक इंद्रजीत कुमार ने अभिभावकों के सहयोग करने लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग करने आज विधालय इस मुकाम तक पहुँचा है कि यहाँ के बच्चे हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है | विधालय परिवार बच्चों का बेहतर भविष्य बनने के लिए कटिबद्ध है | इस मौके पर विधालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए | जिसे देख दर्शकों ने खूब तालियां बजायी |
इस अवसर पर राणाबिगहा पंचायत की मुखिया कंचन देवी,सरपंच डेजी देवी भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार उर्फ भारत मानस संरक्षिका रेखा भारती , विधालय की अध्यक्ष कंचन भारती मौजूद थी |