न्यूज नालदा – कैरियर पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने मचाया धमाल…
राज – 9334160742
बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल का 30वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को इस समारोह का समापन किया गया। नालन्दा हेरिटेज स्कूल के निदेशक कर्नल आरएस नेहरा, रोटरी क्लब के भरत भूषण प्रसाद एवं वार्ड पार्षद ईं. अली अहमद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
निदेशक डॉ. संजय कुमार, प्राचार्य ईं. संदीप कुमार व उप प्राचार्या अनुप्रिया भारती ने गुलदस्ता, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में कैरियर पब्लिक स्कूल एवं सीताशरण मेमोरियल स्कूल, भतहर के बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, पेंटिंग एवं फूड स्टॉल लगाया गया। छात्र व अभिभावक फूड स्टॉल में विभिन्न व्यंजनों का आनंद लेते दिखे। बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाटक एवं बेबी फैशन से समां बांध दिया।
पावर ऑफ गर्ल्स, मोबाइल के साइड इफेक्ट विषय पर नाटक प्रस्तुत किया गया। कर्नल नेहरा ने कहा कि अपने टैलेंट को पहचाने और उसपर काम करें, सफलता जरूर मिलेगी। शिवम, सान्या, अंजलि, रानी, सोनू, खुशी, अंकुश, सुजल आदि छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सर्वोतम विधार्थी बालक वर्ग में सीताशरण मेमोरियल स्कूल के दसवीं के छात्र सुशान्त कुमार एवं बालिका वर्ग से इच्छा स्वार्णिका को साईकिल देकर पुरस्कृत किया गया। मंच संचालक सुभाष चन्द्र पाण्डेय एवं मनीष कुमार सक्सेना ने किया। जितेन्द्र कुमार, रामकुमार शर्मा, पृथ्वी प्रसाद, रिंकु कुमारी आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया।