राज – 9334160742
श्रम संसाधन विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नूरसराय पिंकी कुमारी की अगुवा में धावा दल का संचालन किया गया। नूरसराय बाजार क्षेत्र में विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के क्रम में मिठाई दुकान में बच्चे काम करते दिखे। जिसके बाद टीम ने तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह अभियान नालन्दा जिला में लगातार चलेगा।
विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, बिहार शरीफ के समक्ष उपस्थापित किया गया। धावादल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी परवलपुर के भवेन्दु कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरमेरा के सुमन कुमार, आइडिया संस्था के जिला समन्वयक उज्ज्वल कुमार, मंटू कुमार शामिल थे

