• November 20, 2025 6:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त…

ByReporter Pranay Raj

Jun 11, 2024

रोहित – 7903735887 

धावा दल द्वारा बाल श्रमिक मुक्ति अभियान चला कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। बिहारशरीफ प्रखंड के खंदक पर रेलवे स्टेशन रोड से दो अलग अलग प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। बिहारशरीफ प्रखंड के बाल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संगीता कुमारी ने बताया कि बिहारशरीफ  प्रखंड में धावा दल का गठन कर खंदकपर रेलवे स्टेशन रोड स्थित दो प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। बच्चे को बाल कल्याण समिति बिहार शरीफ नालंदा में प्रस्तुत कर, दोनों प्रतिष्ठानो के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दोनों के संचालक से जुर्माना की राशि वसूल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

इस क्षेत्र में बाल श्रमिक से काम कराने की नियमित शिकायत मिल रही थी। इसके आलोक में धावा दल गठित कर अभियान चलाया गया। धावा दल में बिहार शरीफ के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संगीता कुमारी, सिलाव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार, रहुई श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुमित कुमार और आइडिया संस्था के जिला समन्वयक उज्ज्वल कुमार, मंटू कुमार शामिल थे।