राज – 9334160742
राजगीर थाना अंतर्गत छबिलापुर मार्ग स्थित अरुणोदय आवासीय स्कूल में 8 साल के छात्र की शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद संचालक ने परिवार को कॉल कर बताया कि बच्चा छात्रावास के तीन मंजिले छत से कूद गया। जिसके बाद परिजन विम्स पहुंचे। जहां बच्चे की लाश मिली। मृतक के शरीर पर पिटाई का निशान है।
जिसके बाद दादा अनिल कुमार यादव ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस संचालक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।मृतक गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के चरावर गांव निवासी स्व. चंद्रशेखर यादव का पुत्र दिलखुश कुमार एलकेजी में पढ़ाई करता था।
आरोपों में दादा ने बताया कि 11 सितंबर को बच्चे का नामांकन कराया गया था। नामांकन से बच्चा खुश था। रविवार की अल सुबह संचालक ने कॉल कर बताया कि बच्च अपना बक्सा लेकर 40 फीट ऊंचे छत से कूद गया। विम्स में भर्ती है। परिवार के लोग विम्स पहुंचे तो बच्चे की लाश मिली। शरीर पर पिटाई का निशान है। छत से गिरता तो हड्ड़ियां चकनाचूर हो जाती। बच्चे को बेहरमी से पीट-पीटकर मारा गया है। वहीं, संचालक की मानें तो बच्चा छात्रावास से भागने के दौरान छत से कूदा। बच्चे के पिता की पूर्व में सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर संचालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

