• November 20, 2025 7:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मुख्यमंत्री के कारकेट की गाड़ी ने कार में मारी टक्कर…

ByReporter Pranay Raj

Sep 20, 2021

सूरज – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के गौढ़ापर गांव के पास सोमवार को सीएम के कारकेट की एक गाड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्विफ्ट डिजायर सड़क किनारे खेत में कई पलटनिया खा गई। घटना में कार सवार भाई-बहन समेत तीन लोग जख्मी हो गए। जायलों पर सवार सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बचे।

जख्मी नवादा जिला के नटराज कॉलनी निवासी प्रह्लाद प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार उनकी बहन सोनाली कुमारी और चालक संजीत कुमार को इलाज के लिए रेफर अस्पताल लाया गया। तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

सीएम के काफिले की गाड़ी पटना से बांका स्थित मंदार हिल पर रोपवे उद्घाटन के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जा रही थी। मंगलवार को सीएम ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत तैयार रोपवे का उद्घाटन करेंगे। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से निकाला। सर्किल इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह ने बताया कि कार सवार तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। सभी इलाजरत हैं।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कारकेट के काफिले में शामिल जायलो कतार से निकलकर कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन खेत में चली गई और कार पलट गई। लोग अंदेशा जता रहे हैं कि जायलो का पहिया खुल जाने से हादसा हुआ।