• November 20, 2025 6:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चुनाव: मुख्यमंत्री ने साधा निशाना, कहा- याद कर लीजिए जंगल राज को…

ByReporter Pranay Raj

May 28, 2024

सूरज – 7903735887 

लोकसभा चुनाव को ले प्रचार अभियान तेज हो गया। बड़े-बड़े नेताओं का आगमन जारी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्थावां विधानसभा के बेनार, सरमेरा में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद पर जमकर निशाना साधा। इसके पूर्व सीएम ने एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को भारी मतों से विजयी दिलाने की अपील जनता से की।

संबोधन में मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियाें को गिनाया। कहा कि हम तो सिर्फ आपसे मिलने चले आए हैं। ताकि कोई शिकायत ना रहे। हमने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है । हर क्षेत्र में काम किया है।

हम तो 1995 से भाजपा के साथ हैं। बीच में दो बार हम राजद को साथ गए थे। लेकिन गड़बड़ किया तो हटा दिया। अब हमने तय किया है कि अब बाएं-दाएं नहीं होने देंगे, साथ रहेंगे। हमारी सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी दी। मगर इसका श्रेय कोई और लेना चाह रहा है।

अगले साल के चुनाव से पहले तक 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी। वह लोग कोई काम किया है क्या, सिर्फ अनाप-शनाप बकते रहता है। याद कर लीजिए जंगल राज को। 2005 से पहले शाम को कोई घर से बाहर निकलता था क्या, सड़कों की हालत खराब थी। शिक्षा की हालात बिगड़ी थी। हमारी सरकार बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क का विकास किया गया।

आज महिलाओं को नौकरियों में 35% का आरक्षण दिया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को साइकिल और पोशाक की योजनाओं के साथ-साथ विद्यालयों का निर्माण किया गया। शिक्षकों की बहाली की गई। शिक्षा में व्यापक सुधार हुआ। हम तो सिर्फ आप लोगों से यह अपील करने आए हैं कि यहां से हमारे उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाएं।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा सांसद संजय झा, अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार , जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद समेत अन्य नेता मौजूद थे।