• November 20, 2025 6:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राजनीतिक सफर के पुराने साथी को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि…

ByReporter Pranay Raj

Sep 23, 2024

रोहित – 9334160742 

राजनीतिक सफर के पुराने साथी को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को रहुई के खिरौना गांव पहुंचे। सीएम ने दिवंगत श्री केसो सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया।
इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन, पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।

मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही खिरौना गांव पहुंचा वैसे ही सीएम को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कोई छत पर तो कोई सड़क किनारे खड़े होकर सीएम को देख रहे थे। खिरौना में 15 मिनट रुकने के बाद सीएम पटना के लिए रवाना हो गए। सांसद ने बताया की दिवंगत केसो सिंह समता पार्टी के जमाने से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे।