• November 20, 2025 7:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पिता की पुण्यतिथि पर कल्याणबिगहा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दी श्रद्धांजलि ….

ByReporter Pranay Raj

Nov 29, 2022

आशीष – 7903735887 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिता कविराज स्व राम लखन सिंह वैध की 44 वीं पुण्यतिथि के मौके पर अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण विगहा पहुंचे। जहां उन्होंनें स्मृति वाटिका में पिता की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कल्याणबिगहा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। श्रद्धांजलि के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक आवास भी गए और उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान उन्होनें गांव का भ्रमण कर पुराने यादों को ताज़ा किया। मौके परसांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह,हिलसा विधायक प्रेम मुखिया,अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार समेत कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 

मौके पर सीएम के बड़े भाई सतीश कुमार, भांजा व प्रदेश सचिव मनीष कुमार, अल्पसंख्यक मंत्री जमा खां, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जितेंद्र कुमार, प्रेम मुखिया, पूर्व विधायक चंद्रसेन, इं. सुनील कुमार, एमएलसी संजय सिंह, लल्लन सर्राफ, जदयू जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, रोहित कुमार सिंह, पटना डीएम चंद्रशेखर, एसपी नवजोत ढिल्लू, नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौजूद थे।