November 15, 2024

न्यूज नालंदा – विकास को रफ्तार: मुख्यमंत्री ने दी पुल की सौगाता, दर्जनों गांव सीधा एनएच से जुड़ा…

0

राज – 9334160742 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को हरनौत प्रखंड के द्वारिका बिगहा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य पुल निगम द्वारा नवनिर्मित 493.64 लाख की लागत से बने पुल का रिमोट से उदघाटन राज्य के विकास को रफ्तार दिया। पुल निर्माण से दर्जनों गांव सीधा एनएच से जुड़ गया।
इसके बाद सीएम प्रधान सचिव दीपक कुमार, ओएसडी गोपाल कुमार , कमिश्नर कुमार रवि, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय कांत सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार के साथ पुल के दूसरे छोड़ द्वारिका बिगहा पहुुंचे। जहां ग्रामीणों ने अपने चहेते मुख्यमंत्री का हाथ जोड़कर स्वागत किया। सीएम ने भी हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री के साथ पटना जिला के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। अपने गृह क्षेत्र में पहुंचे नीतीश कुमार को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। पुल निर्माण से दर्जनों गांव का सीधा संपर्क एनएच से हो गया।

इस मौके पर पटना प्रमंडल के डीआईजी, बीपीआरएनएल के एसडीओ व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एसडीएम अभिषेक पलासिया, बीडीओ उज्जवल कांत, सीओ सोनू कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरभ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, चेरो ओपी अध्यक्ष मिथिलेश पंडित, शैलेन्द्र कुमार, निलेश कुमार, बंटी कुमार, जेई कमलेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed