November 15, 2024

न्यूज नालंदा – खरना का प्रसाद ग्रहण कर कोरोना से मुक्ति का वरदान मांगी छठव्रती….

0

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के बीच आस्था का महापर्व चैती छठ शनिवार से शुरू हो चुका है और आज दूसरे दिन खरना यानि लोहंडा का व्रत किया | छठ्व्रतधारी सुबह से निर्जला उपवास रखा और फिर शाम के समय चावल-गुड़ की खीर, रोटी या पूड़ी बनाकर फल-फूल से विधिवत पूजा कर भगवान भास्कर को भोग अर्पित कर खुद प्रसाद को ग्रहण करने के बाद अपने पूरे परिवार को खिलाया , उसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा | सोमवार 30 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे और फिर मंगलवार को उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ पूजा संपन्न हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed