November 15, 2024

न्यूज नालंदा- कोरोना से लड़ाई :- घरों में ही रहकर छठव्रती ने किया अर्घ्य प्रदान….

0

ई सूरज की रिपोर्ट – 7079013889 

कोरोना के कारण लोक आस्था का महापर्व छठ पर भी रौनक नहीं दिखी। लोगों ने अपने घरों में घाट बनाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। बाजारों में फल-सब्जी खरीदने वालों की भीड़ दिखी। प्रशासन कई दिनों से लोगों से घरों में ही छठ मनाने की अपील कर रहा था। बैठकों के अलावा माइकिंग कर इसका एलान किया जा रहा था।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल – 

अनुष्ठान के तीसरे दिन सोमवार को अस्ताचलसगामी भगवान भास्कर को श्रद्धालु अर्घ्य प्रदान किया । मंगलवार को श्रद्धालु उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करके इस महापर्व के अनुष्ठान का समापन करेंगे। धार्मिक मान्यता है कि छठ महापर्व में नहाए-खाए से पारण तक व्रतियों पर षष्ठी माता की कृपा बरसती है। गौरतलब है कि बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश में छठ पूरी श्रद्धा और भक्ति से मनायी जाती है.। चैत माह में भी महती तादाद में श्रद्धालु छठ महापर्व करते हैं।

हालांकि कोरोना के कारण इस बार छठ घाटों पर चैती छठ नहीं मनायी जा रही है। घरों में ही रहकर छठव्रती छठ के पारंपरिक गीत दर्शन देहू न आपार छठी मैया.उगऽ हे सूरजदेव अरघ के बेरिया. गीत गाते अर्घ्य का प्रसाद तैयार किये। और शाम व्रतियों ने पूरी भक्ति के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया  और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को दूसरा अर्ध्य प्रदान कर पूरे राष्ट्र से कोरोना के खात्मे का आशीर्वाद मांगेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed