• November 20, 2025 6:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सावधान: बैंक में खुद को पुलिस बता, ग्राहकों से करता है ठगी, जानें तरीका …

ByReporter Pranay Raj

Sep 28, 2023

राज – 7903735887 

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बैंक में लोगों से ठगी करने का एक मामला सामने आया है। बैंक परिसर में शातिर बैग चेक करने के नाम पर लोगों के रुपये चुरा लेता है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित का फोटो और वीडियो वायरल कर लोगों से उसे पकड़ने में मदद मांगी है।

लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि बैंक के अंदर सादे लिबास में एक आदमी आया। उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि बैग चेक करेगा। बैग चेक करने के दौरान उसने रुपये निकाल लिए। जब तक पीड़ित को इस बात की भनक लगी तब तक वह शातिर फरार हो चुका था। बदमाश की तस्तीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। थानाध्यक्ष ने ऐसे लोगों से सावाधान रहने और पहचान होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है।