• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर मिली लाश, रॉड से पीटकर हत्या का आरोप; जानें वारदात

ByReporter Pranay Raj

Nov 23, 2022

रोहित  – 7903735887 

इसलामपुर पुलिस मंगलवार की रात बड़ी पैठना गांव के समीप से अधेड़ को सड़क किनारे से जख्मी हालत में बरामद किया। जख्मी की मौत इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान हो गई। मौत के बाद परिजन ई-रिक्शा चालक व उसके सहयोगियों पर रॉड स पिटाई कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक औंगारी थाना अंतर्गत पीर बिगहा ओपी क्षेत्र के खेदू बिगहा निवासी जगदीश ठाकुर के 47 वर्षीय पुत्र धनंजय ठाकुर हैं।

पुलिस घटना को दुर्घटना बता रही थी। जिससे गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करने व मुआवजा की मांग करते हुए महुआबाद गांव के समीप इसलामपुर-निश्चलगंज मार्ग जाम कर दिया। सड़क पर लाश रख लोग हंगामा कर रहे थे।

सूचना पाकर इसलामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पीर बिगहा ओपी के जमादार अरविंद कुमार दलबल के साथ पहुंच गए। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर व कार्रवाई का आश्वासन दे शांत कराया। तब घंटों बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिवार ई रिक्शा चालक पर सुनियोजित हत्या का अरोप लगा रहा है।

इसलामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।