• November 20, 2025 6:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महिला समेत दो की मौत से परिवार में कोहराम, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 14, 2024

रोहित – 7037365887 

जिला के अलग-अलग थाना इलाके में करंट से महिला समेत दो की मौत हो गई। सरमेरा थाना क्षेत्र के अहियापुर मुसहरी गांव में शौच के लिए घर से निकले अधेड़ की रास्ते में गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर जान चली गई। मृतक सरयुग तांती के पुत्र विजय तांती है। परिवार ने बताया कि अधेड़ शौच के लिए निकले थे। उसी दौरान हादसा हुआ।
वहीं, नूरसराय थाना क्षेत्र के बड़ारा गांव में कपड़ा सुखाने के दौरान विद्युत प्रवाहित पोल के संपर्क में आकर महिला की करंट से मौत हुई। मृतका अरुण कुमार की 27 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी है। संबंधित थानाध्यक्षों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।