न्यूज नालंदा – ट्रैक्टर चालक-मजदूर की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम…
राज – 9334160742
दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास ट्रक, पीछे से ईंट लोड ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया। जिससे चालक-मजदूर सड़क पर गिर गए। इसके बाद ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे चालक की मौके पर व मजदूर की इलाज के दौरान पावापुरी विम्स में मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों के खदेड़ने पर चालक, ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मृतकों में दीपनगर के विजवनपर निवासी चालक पप्पू चौधरी औरमजदूर मुन्नू चौधरी शामिल थे।
परिवार ने बताया कि चालक-मजदूर ट्रैक्टर में ईंट लोड कर गिरियक से बिहारशरीफ आ रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। मौत के बाद दोनों परिवारों मं कोहराम मच गया। परिवार की चीख-पुकार गांव में गूंजने लगी।
थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजन के हवाले कर दिया गया। जब्त ट्रक के नम्बर के आधार पर चालक की पहचान कर केस दर्ज किया जाएगा।