• November 20, 2025 6:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – थाना परिसर में अगलगी से अफरातफरी, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 20, 2024

सूरज – 7903735887 

छबिलापुर थाना परिसर की झाड़ियां में सोमवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटें परिसर में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने 2 घंटे के उपरांत आग पर काबू पाया।

थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि थाना के ऊपर से 440 मेगावाट का विद्युत प्रवाहित तार गुजरा है। तेज हवा के कारण विद्युत प्रवाहित तार का आपस में संपर्क हो गया। जिससे निकली चिंगारी से थाना परिसर की सुखी झाड़ियोंमें आग लग गई। आग की चपेट में परिसर के करीब दस वाहन आ गए। अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया।