न्यूज नालंदा – चार की मौत से परिवारों में कोहाम, बच्चे की मौत के बाद लगाया जाम…
राज – 9334160742
रहुई थाना अंतर्गत सोनसा मोड़ के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक पटना जिला के सालिमपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सतीश पासवान हैं।
परिवार ने बताया कि युवक छठ पूजा में शामिल होने परिवार के साथ दो दिन पहले हरिपुर गांव स्थित ससुराल आया था। सुबह वह बाइक से छठ पूजा के लिए प्रसाद खरीदने बाजार जाने से निकला। उसी दौरान अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारते हुए फरार हो गई। जिससे युवक की मौके पर जान चली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी तरह दीपनगर थाना अंतर्गत समस्ती गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन से कुचलकर बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने फरार चालक पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। मृतक अस्थावां थाना क्षेत्र के बाजार निवासी धारो पासवान का 7 साल का पुत्र कारू कुमार था। बच्चा छठ पूजा में अपने ननिहाल आया था। जहां घटना हुई। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
वहीं, बिंद थाना अंतर्गत रसलपुर गांव के पास गुरुवार को जिराइन नदी में डूबकर किशोर की मौत हो गई। मृतक पटना जिला के मुबारकपुर निवासी दिनेश गोप का 15 साल का पुत्र धनंजय कुमार है। नहाने के दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
उधर, रहुई के पुनहा गांव के गोइठवा नदी में शुक्रवार की सुबह सूर्य को अर्ध्य देने के दौरान युवक जल अर्पण कर रहा था। उसी दौरान डूबकर उसकी मौत हो गई। मृतक अवधेश प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र हिमांशु पटेल थे। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।