न्यूज नालंदा – मेला को लेकर यातयात रुट में बदलाव, जान लें नया प्लान…
राज – 9334160742
दुर्गा पूजा मेला को लेकर शहर की यातयात व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। जो 13 अक्टूबर तक लागू रहेगी। दिन के दो बजे से तीन और चार पहिया वाहनों के शहर में परिचालन पर प्रतिबंध है।
बड़े वाहन बाईपास से जायेंगे
बरबीधा शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बसें, जो बिहारशरीफ से होते हुये पटना जाती है, वैसे सभी वाहन नकटपुरा वायपास से सोहसराय हाल्ट मोरा पचासा होते हुये पटना जायेगी। बरबीधा एवं अस्थावां की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन मिनी बस, टैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन आदर्श हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरबीधा बस स्टैंड तक हीं रहेंगे। शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।
रहुई की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़ी बसें, ट्रक तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल शेखाना के पहले तक रहेंगे। शहर में उक्त वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। बख्तियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस तथा अन्य व्यवसायिक चारपहिया वाहन पचासा मोड़ से वायपास होकर जायेंगे। 17 नंबर चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूरी पर से सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के व्यवसायिक चार पहिया वाहन पचासा मोड़ से वायपास होकर जायेंगे।
17 नंबर चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूरी पर से सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बड़े बसे, ट्रक, मिनी बस तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेंगे।
बड़ी पहाड़ी बाईपास मोड से बड़ी पहाड़ी की ओर सभी प्रकार के चार पहिया व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेंगे। रामचंद्रपुर वायपास पथ में अवस्थित टीभीएस शो रूम में आगे पूरब की ओर जाने वाले पथ, जो बड़ी पहाड़ी पथ में मिलता है उस मार्ग से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
अंबेदकर चौक से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन का परिचालन रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक हीं रहेगा।
कारगिल बस स्टैंड में अस्थायी सरकारी बस स्टैंड कार्यरत रहेगा। नवादा की ओर से आने वाले सरकारी बसें, जो पटना तक जाती है। वे सभी कारगिल बस स्टैंड में पार्किंग करेंगे एवं वायपास होेेते हुये पटना जायेंगे। उसी प्रकार पटना से बिहारशरीफ आने वाले सभी सरकारी बसें वायपास होते हुये कारगिल बस स्टैंड जायेंगे। वहीं से पुनः बाईपास होते हुये पटना जाएगी
यहां करें वाहन पार्क
17 नं० लघु सिंचाई कार्यालय के पास डब्लू.पी.यू.स्थल के पास। कन्या उ० वि०, सोहसराय के पास। ईमादपुर से आने क्रम में नई रहुई रोड मोडृ के पास। नेशनल उच्च विद्यालय, शेखाना के मैदान में। सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ के मैदान में। बरबीघा बस स्टैंड परिसर में। बाजार समिति परिसर में। कारगिल बस स्टैंड परिसर में।
कहां-कहां है बैरियर
ऐरावत पैलेस के पास, सोहसराय। कटहल टोला मोड़ के पास। शेखाना मोड़ के पास। सोगरा कॉलेज मोड़ के पास। आदर्श उच्च विद्यालय खंदक मोड़ से आगे। मामू भगिना मोड़ के पास। बाजार समिति के गेट के पास। मंगलास्थान मोड़ के पास। मिरदाद मोड़ के पास। बनौलिया मोड़ मंदिर के पास। खैराबाद के पास। बड़ी दरगाह टीओपी के पास। नया टोला के पास। सोराबी पर तिराहा के पास। मणिराम बाबा तालाब खैराबाद मोड़ के पास। साठोपुर पुल के पास।
2 बजे से तीन-चार पहिया वाहन बंद
रॉची रोड मोगलकुआं से अस्पताल मोड़-भरावपर से सोगरा कॉलेज मोड़ तक। भरावपर चौक से पोस्ट ऑफिस मोड़ होते हुए बिचली खंदक तक। अस्पताल मोड़ से बड़ी पहाड़ी चौक तक। अस्पताल मोड़ से भैंसासुर मोड़-कचहरी मोड़ नईसराय मोड़-कॉलेज मोड़-खंदकर पर से पुलपर तक। अम्बेर मोड़ से गढ़पर-पुलपर आलमगंज-बड़ी पोस्ट ऑफिस मोड़ तक। भरावपर से रामचन्द्रपुर बस स्टैंड तक। रांची रोड से नाला रोड होते हुए मछली मंडी तक।