November 15, 2024

न्यूज नालंदा – छठ पर्व को लेकर शहर में ट्रैफिक प्लान में बदलाव, जान लें यातायात व्यवस्था …

0

राज – 9334160742 

छठ पूजा के मद्देनजर सदर एसडीओ ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करने का आदेश दिया है। 7 नवंबर 11 बजे से 8 नवंबर 11 बजे तक नई व्यवस्था की गई है।
बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में तीन पहिया/चार पहिया/टोटो इत्यादि छोटे सवारी वाहनों का निम्नाकिंत मार्गों में परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। 1.भराव मोड से पोस्ट ऑफिस मोड़ पुलपर होते नबाब रोड, विचली खंदक की ओर एवं कटरा पर की ओर। 2.बिचली खंदक मोड़ से बनौलिया महलपर सालुगंज मोड़ होते बाबा मणिराम अखाडा तक। 3.मोगलकुओं मस्जिद के पास से बसारविगहा छठ घाट की ओर। 4.सोहसराय चौक से सूर्य मंदिर छठ घाट, आशानगर की ओर। 5.भैसासूर मोड से टेलीफोन एक्सचेंज होते धनेश्वर घाट एवं आलमगंज की ओर। 6. कुमार सिनेमा तिनमुहानी से धनेश्वर घाट की ओर। 7.सोगरा कॉलेज से दरगाह तीनमुहानी नदी मोड होते हुए बाबा मणिराम अखाड़ा।

रुट डायवर्सन

बरबीघा शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बसे जो बिहारशरीफ से होते हुए पटना जाती है, वैसे सभी वाहन नकटपुरा वायपास से सोहसराय हाल्ट मोड़ा पचासा होते हुए पटना जायेगी। बरबीघा एवं अस्थावां की ओर जाने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन आदर्श हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरविधा बस स्टैंड तक ही रहेंगे। शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगें।

रहुई तरफ से आने वाली सभी प्रकार के बड़ी बसे, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पहले तक रहेगे। शहर में उक्त वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। बख्तियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चार पहिया वाहन पचासा मोड़ से वायपास होकर जाएगें।

17 नंबर चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूरी पर से सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बड़े बसे, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेंगें।

अम्बेदकर चौक से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन का परिचालन रामचन्द्रपुर बस स्टैण्ड तक ही रहेगा। उसके आगे वाहन नहीं जायेगे।

राजगीर मोड़ के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन सोगरा कॉलेज विहारशरीफ मोड़ के पास ही रहेगा। इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ को निदेश दिया जाता है उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें।

कारगिल स्टैंड से खुलेगी सरकारी बस

कारगिल बस स्टैंड में अस्थायी सरकारी बस स्टैंड कार्यरत रहेगा। नवादा की ओर से आने वाली सरकारी बसे, जो पटना तक जाती है, वे सभी कारगील बस स्टैण्ड में पार्किंग करेंगें एवं बायपास होते हुए पटना जायेगे। उसी प्रकार पटना से विहारशरीफ आने वाले सभी सरकारी बसे बायपास होते हुए कारिगल बस स्टैंड जायेंगें एवं वहीं से पुनः बायपास होते हुए पटना लौटेंगें। शहर में अवस्थित सरकारी बस स्टैण्ड मे कोई भी बसे नहीं आयेगी। भीड़ को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार के वाहन यथा-बस, ट्रक एवं अन्य सभी सरकारी वाहन मंगला स्थान के रास्ते निजी बस स्टैण्ड की ओर नहीं जायेगा। बड़ी पहाडी बायपास मोड (मामू-भगना के पास) से बडी पहाडी की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगें। कोसुक छठ घाट के पास बड़े एवं भारी वाहनों का परिचालन सर्विस रोड से प्रतिबंधित रहेगा। सभी बडे एवं भारी वाहन नवनिर्मित फ्लाई ओवर से आयेगी एवं जायेंगी।

यहां बनेगा ड्रॉप गेट-वैरियर
संत बाबा ट्रेडर्स/ कुश्ती मैदान के पास, सोगरा कॉलेज मोड़, टाउन उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ के पास, बाबा मणिराम अखाड़ा तालाब खैराबाद मोड़ के पास, बाबा मणिराम अखाड़ा दक्षिण घाट के तरफ, नई रहुई रोड ईमादपुर जाने वाले रास्ते, आदर्श उच्च विद्यालय खंदक स्टेशन रोड के पास26. बिचली खंदक मोड़ के पास अखाड़ा पर जाने वाले रास्ते में, भरावपर मोड़ से पुलपर जाने वाले रास्ते में, कुमार सिनेमा के पास तिराहा पर29. टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ के पास धनेश्वर घाट जाने वाले रास्ते में, पचासा मोड़ एलिट होटल के पास, कोसूक पुल के उत्तर एवं दक्षिण डायभर्सन के पास, आशा नगर पेट्रोल पम्प के पास (17 नंबर समधिनिया मोड़ की ओर) |

यहां बनेगा पार्किंग स्थल

नेहाल मस्जिद के सामने मैदान में, टाउन हाई स्कूल के मैदान, सोगरा कॉलेज के मौदान में, श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान में, किसान कॉलेज के मैदान में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed