November 15, 2024

न्यूज नालंदा – चुनाव नामांकन को लेकर जान ले ट्रैफिक रुट , नहीं तो होगी परेशानी …

0

राज – 7903735887 

लोकसभा चुनाव को लेकर सात मई से नामांकन होगा। नामांकन का सभी कार्य कलेक्ट्रेट में होगा। इस दौरान ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए समाहारणालय के आसपास के मार्गों का रूट डायवर्ट किया गया है। बरबीघा-शेखपुरा की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मोगलकुआं, नये रहुई रोड से सोहसराय हॉल्ट होते हुए नकटपुरा वायपास की ओर जाएंगे।

नये नियमों को पालन कराने के लिए सदर सीओ व यातायात थाना को पुलिस बल की तैनाती करने का आदेश दिया गया है। कागजी मोहल्ला व अनुमंडल कार्यालय के पास बनाये गये ड्रॉप गेट व डीआरडीए कार्यालय से समाहरणालय के पुराने गेट तक सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सरकारी वाहन, आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को छोड़कर अन्य वाहन सोगरा स्कूल के ग्राउंड में लगाये जाएंगे।

कचहरी चौक एवं अंबेर तिनमुहानी की ओर से कागजी मोहल्ला की ओर जाने वाले सभी वाहन कचहरी चौक से भैंसासुर चौक होते हुए जाएंगे। इसी प्रकार एतवारी बाजार से समाहारणालय होकर अंबेर चौक, नईसराय की ओर जाने वाली सभी वाहन आलम कागजी मोहल्ला के पास से भैंसासुर चौक होते अंबेर चौक जाएंगे। एतवारी बाजार तिराहा से कागजी मोहल्ला के रास्ते अंबेर चौक होते हुए समाहारणालय के आस-पास 100 मीटर में सरकारी, आपातकालीन वाहनों को छोड़कर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। नामांकन के क्रम में केवल अनुमति प्राप्त वाहन ही प्रवेश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed