राज – 9334160742
पुलिस कप्तान भारत सोनी ने कानून-व्यवस्था के मद्देनजर तीन थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर नए थानेदारों की तैनाती की गई है। बिहार थाना में तैनात दारोगा गौरव कुमार सिंह को पावापुरी थाना की कमान मिली है।
इसी तरह बिहार थाना के दारोगा रवि कुमार को खुदागंज थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, सरमेरा थाना के दारोगा रितू रंजन को सारे थाना की कमान दी गई है। यहां तैनात थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया। एसपी ने नव पदस्थापन के स्थान पर पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का आदेश दिया है।

