न्यूज नालंदा – तीन थानेदारों की गई कुर्सी, नए को मिली कमान…
राज – 9334160742
एसपी भारत सोनी ने रविवार को तीन थानेदारों को लाइन हाजिर करते हुए, नए थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी। थानेदार के अलावा कई इंस्पेक्टर भी इधर-से-उधर किए गए। लाइन हाजिर होने वाले थानेदारों में इसलामपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, बिंद थानाध्यक्ष रौशन कुमार और चिकसौरा थानाध्यक्ष बबन कुमार शामिल हैं।
नूरसराय अंचल इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय को इसलामपुर थानाध्यक्ष, बिहार थाना की दारोगा लक्ष्मी भारती को चिकसौरा थानाध्यक्ष और हिलसा कोर्ट में तैनात इंस्पेक्टर चंदन कुमार को बिंद थानाध्यक्ष की कमान दी गई है।
इसलामपुर अंचल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को हिलसा अंचल इंस्पेक्टर, हिलसा इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह को नूरसराय अंचल इंस्पेक्टर, डीसीबी प्रभारी संजय पासवान को इसलामपुर अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। वरीय अधिकारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को यथाशीघ्र नए पदस्थापन के स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया है।