• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -केंद्रीय टीम को सदर अस्पताल में दिखा मैन पॉवर का अभाव, स्वास्थ्य सेवा को मॉडल बनाने के लिए होगा ये काम….

ByReporter Pranay Raj

Feb 4, 2020

ई. सूरज की रिपोर्ट ( 7979033561 ) 

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी। जिले के स्वास्थ्य सेवा को मॉडल बनाने के लिए केंद्रीय टीम ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व कर रही केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की पूर्व सचिव के. सुजाता राव ने ब्लड बैंक, प्रसव कक्ष, इटैट, एसएनसीयू, डायलिसिस सेंटर, इमरजेंसी वार्ड समेत अन्य वार्डों में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया।


अधिकारियों ने बताया कि संसाधन व मैन पॉवर का यहां अभाव दिखा। नालन्दा व मुजफ्फरपुर के अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाने के बाद सभी कमियां दूर हो जाएगी। विभाग द्वारा जो भी योजनाएं बनेगी उसके पूर्व अधिकारी बैठकर प्लान तैयार करेंगे । वर्तमान में चिकित्सकों व कर्मियों के अभाव में योजनाओं के संचालन परेशानी हो रही है। इस मौके पर नालंदा सिविल सर्जन डॉक्टर रामसिंह, डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर ,एकाउंटेंट सुरजीत कुमार के अलावे स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे |