राज – 9334160742
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कैरियर पब्लिक स्कूल, रांची रोड, बिहार शरीफ और सीताशरण मेमोरियल स्कूल, भतहर के प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ. संजय कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई. संदीप कुमार एवं उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
निदेशक डॉ. संजय कुमार ने सीताशरण मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज और राष्ट्र की मजबूत नींव होते हैं। जिस प्रकार एक घर को खड़ा करने के लिए नींव का मजबूत होना जरूरी है, उसी प्रकार छात्रों के जीवन को सही दिशा देने और उनके भविष्य को मजबूत बनाने का कार्य शिक्षक करते हैं। उन्होंने कहा कि हर छात्र-छात्रा को चाहिए कि वे अपने जीवन में शिक्षकों और गुरुओं का सम्मान करें और उनके मार्गदर्शन को हमेशा याद रखें।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रातःकालीन सभा में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वहीं बच्चों ने अपने शिक्षकों को समर्पित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें गीत-संगीत, नृत्य, हास्य कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के संचालन में निशांत, शिवम, प्रियंका, शालिनी, लक्की, श्रेया और दशम वर्ग के विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रही।
समारोह में प्राचार्य ई. संदीप कुमार, उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती और प्रत्येक वर्ग के वर्ग नायक द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का वातावरण शिक्षकों के प्रति आदर, कृतज्ञता और उत्साह से भरा रहा।

