• November 20, 2025 5:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – देशभक्ति: गरीबों को भोजन कराकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया जश्न…

ByReporter Pranay Raj

May 18, 2025

राज – 9334160742 

नागरिक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न नागरिक विभिन्न तरीकों से मना रहे हैं। शहर के मथुरिया मोहल्ला निवासी स्व. भोला प्रसाद के पुत्र “प्रिंस एफब्रांस”एवं उनके मित्र रंश आर्य, ने भूखों को भोजन कराकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया। युवाओं का यह प्रयास सहरानीय रहा। लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।

युवाओं ने गरीबों को न केवल भोजन परोसा, बल्कि उन्हें हिम्मत और आशा भी दी। युवाओं ने बताया कि गरीबों की मदद के लिए वे एक समाजेसवी संस्थाना बनायेंगे। जो भोजन व राहत सामग्री के साथ गरीब बच्चों को शिक्षित भी करेगी।

इस मौके पर देवराज, करण, सोनू, रोहित, राजा, पंकज, बंटी और अनिकेत मौजूद थे। प्रिंस एफब्रांस ने बताया कि उनका लक्ष्य है समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मदद पहुँचाना और एक ऐसा प्लेटफॉर्म खड़ा करना जहां जरूरतमंदों को स्थायी सहायता मिल सके।