November 15, 2024

न्यूज नालंदा – कोरोना से बेफिक्र हो किया न्यू ईयर सेलिब्रेट…

0

राज – 7903735887

तारीखों के बदलने के साथ फिर नया साल आ गया। वर्ष 2020 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को दे विदा हो गया और वर्ष 2021 ने दस्तक दे दी। नववर्ष के स्वागत में जश्न का सुरूर शहरवासियों के सिर चढ़कर बोला। लोगों ने हैप्पी न्यू ईयर के साथ एक दूसरे को विश किया और नए साल के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी।
कोरोना के कारण इस साल लोगों को न्यू ईयर सेलिब्रेट करने में परेशानी हुई। शहर का तीनों पार्क बंद था। एकमात्र पिकनिक स्पॉट हिरण्य पर्वत पर शहरवासियों की भीड़ उमडी। भीड़ कोरोनों से बेफिक्र थी। गिनेचुने लोग ही मास्क लगाए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का तो नामोनिशान नहीं दिखा।
हालांकि 31 दिसम्बर की शाम से ही शहर अपने पूरे शबाब पर चढ़ने लगा। शहरवासियों ने जमकर मस्ती की। रेस्टोरेंट व होटलों में देर रात तक युवा डीजे की धुन पर थिरकते रहे। घड़ी की सूई में 12 बजते ही सभी एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए झूमने लगे।
युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। दोस्तों के साथ मोबाइल से सेल्फी ली। नए साल के स्वागत को शहर आतुर दिखा। घर से लेकर होटल व रेस्टॉरेंटों में कई तरह के व्यंजन इस मौके के लिए तैयार किए गए थे। थिरकने वाले म्यूजिक से पूरा शहर गूंजता रहा। शहरवासी मौजमस्ती के साथ म्यूजिक और डांस का मजा लेते हुए देर रात तक झूमते रहे।
सुबह होते ही लोग मंदिर में पूजा अर्चना करते दिखे।सबसे ज्यादा भीड़ धनेश्वरघाट स्थित हनुमान मंदिर में दिखी। इसी तरह मंगला गौरी में भी महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। सड़कों पर एक दूसरे को बधाई देते दिखे। चौक-चौराहों पर रंग बिरंगे गुब्बारों को खरीदने के लिए बच्चों की भीड़ दिखी।
फोन-सोशल साइट्स पर दी बधाई
गुरुवार की रात 12 बजते ही सभी फोन से अपने मित्रों व परिजनों को बधाई देने लगे। कुछ लोगों ने व्हाट्स एप पर मैसेज किया। वहीं सोशल साइट्स पर भी लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी।
कोरोना-ठंड के बाद भी रही भीड़
कोरोना का डर व ठंड के बाद भी शुक्रवार को लोगों की भीड़ खासी भीड़ हिरण्य पर्वत पर दिखी। दोपहर के बाद अस्पताल चौक से हिरण्य पर्वत के मार्ग भीड़ बढ़ गई। लोग परिवार समेत न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पर्वत पर जा रहे थे। पर्वत पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। भीड़ के हिसाब से सुरक्षा कमिर्यों की संख्या कम दिखी। पर्वत के मार्ग में रेलमरेला भीड़ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed